सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में क्या है आज पेट्रोल और डीजल की कीमत

नई दिल्ली : हर दिन की तरह आज एक बार फिर से तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम रिवाइज कर दिए हैं।
ग्लोबल मार्केट में कल कच्चे तेल की कीमत 0.46 प्रतिशत गिरकर 82.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी जिसके बाद आज तेल की कीमतों को अपडेट किया गया है।
आज 4 अगस्त को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को स्थिर रखा है। आपको बता दें कि मई 2022 से ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।
दिल्ली सहित अन्य मेट्रो शहरों में क्या है तेल का भाव?
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
प्रतिदिन रिवाइज होते हैं रेट
अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत और सरकारी आदेशानुसार भारतीय तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं। देश में बड़ी तेल कंपनियों में से एक इंडियन आयल ने ग्राहकों को प्रतिदिन अपडेटेड रेट जानने की सुविधा उनके फोन पर देती है।
आपको बस अपने फोन से पेट्रोल पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज भेजना होता है जिसके बाद आपको अपडेटेड कीमतें मिल जाएंगी।
हालांकि अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आप RSP 102072 से 92249 92249 पर एसएमएस करके तेल की लेटेस्ट रेट जान सकते हैं।