heml

एमपी-यूपी सीमा पर चाकघाट में महाकुंभ जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम ने संयम बनाए रखने को कहा

रीवा। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हुए हादसे एवं मौनी अमावस्या के शाही स्नान बड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद प्रदेश से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु यूपी-एमपी सीमा पर रीवा जिले के चाकघाट के पास रुके हुए हैं।

हालांकि लगातार नेशनल हाईवे 27 पर बढ़ती हुई वाहनों की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही चाकघाट में श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था कर रखी थी। शाही स्नान की एक दिन पहले से जहां वाहनों को रोककर तकरीबन 30 से 40 मिनट के अंतराल में कुंभ के लिए रवाना किया जा रहा था।

इधर सतना जिले के रामपुर बाघेलान-बेला बाइपास पर पुलिस और रीवा प्रशासन की टीम तैनात, कुंभ में जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है।

धीरे-धीरे वाहनों को रवाना किया जा रहा है

वहीं बुधवार को तकरीबन चार घंटे वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली, हालांकि प्रयागराज प्रशासन द्वारा सिग्नल मिलाने के बाद धीरे-धीरे वाहनों को रवाना किया जा रहा है। मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लाइन बसेरा तथा उनके भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई थी।

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए रीवा कमिश्नर एवं डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे चाकघाट पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने प्रदेश या प्रदेश से बाहर आने वाले श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील की थी।

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण रीवा के चाकघाट में हजारों श्रद्धालुओं के वाहन रुके हुए हैं। प्रशासन ने वहां खाने-पीने, ठहरने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है।

लगाया गया है अतिरिक्त पुलिस बल

रीवा जिले के चाकघाट पर जिला पुलिस बल के अलावा दो डीएसपी और पुलिस के 50 जवान व्यवस्था में लगाए गए हैं। एक हजार गाड़ि‍यों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए चोरहटा, रायपुर, मनगवां सहित चार थानों की स्टेजिंग की गई है। पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही है। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही अतिरिक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button