दीपावली पर राजधानी के मिष्ठान भंडारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, तीन दिनों में पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार
रायपुर : रोशनी का त्योहार दीपावली आज है और इसके चलते शनिवार आधी रात तक मिष्ठान भंडारों में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। दीपावली में लोग अपने घरों में मिठाइयां खाने के साथ ही कार्पोरेट कंपनियों द्वारा भी अपने कर्मचारियों को ये बांटा जाता है। बताया जा रहा है कि तीन दिनों में प्रदेशभर में पांच करोड़ से ज्यादा का मिष्ठानों का कारोबार हो गया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा यह कारोबार 15 फीसद ज्यादा है।
त्योहारों में मिष्ठान भंडारों में मिठाइयों की नई वेराइटी मिली। दीपावली के अवसर पर स्पेशल रूप से ब्लू बेरी की मिठाई के साथ ही खजूर की बर्फी ने भी धूम मचाया। कारोबारी संतोष कुमार ने बताया कि त्योहारों में स्पेशल रूप से मिठाइयों की नई श्रृंखला को लाया गया है। ब्लू बेरी की मिठाई और खजूर के बर्फी की बात ही अलग है। हालांकि काजूकतली, अंजीर की मिठाइयां, कलाकंद, छेने वाली मिठाइयों की मांग भी काफी ज्यादा रही। मिष्ठानों के साथ ही नमकीन, मिक्शचर की मांग भी काफी रही।
अलग-अलग मिठाइयों का पैकेज
कारोबारियों द्वारा उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार अलग-अलग मिठाइयों का पैकेज भी बनाया गया। उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार इन्हें पैक किया गया। कीमतों में कोई विशेष तेजी नहीं है। इस त्योहारी सीजन में आम उपभोक्ताओं के घरों के सात ही कार्पोरेट मांग भी काफी ज्यादा रही।
जानें मिठाइयों की कीमत
मिष्ठानों के नाम | कीमत |
काजू कतली | 850-900 रुपये किलो |
अंजीर की मिठाइयां | 600-650 रुपये किलो |
कलाकंद | 400-420 रुपये किलो |
खजूर की बर्फी | 1300 रुपये किलो |
ब्लू बेरी की मिठाई | 660 रुपये किलो |
रसगुल्ले | 20 रुपये पीस |
छेना टोस्ट | 25 रुपये पीस |