Site icon khabriram

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में आरंग आमसभा में उमड़ा जनसैलाब

parivartan yatra

रायपुर : भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज प्रातः राजिम से प्रारंभ होकर चंपारण होते हुए आरंग नगर पहुंची जहां पर हजारों हजार की संख्या में जनसमूह ने इस परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया और विशाल आम सभा का आयोजन आरंग नगर में संपन्न हुआ । जिसमें विशेष रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव रायपुर सांसद सुनील सोनी, गुरु बालदास, गौरीशंकर अग्रवाल, चंद्रशेखर साहू, शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा, अशोक बजाज,  विमल चोपड़ा राजेश साहू,  टंकराम साहू,  उपस्थित हुए।

अरुण साव जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो कांग्रेस की सरकार है वह केवल भ्रष्टाचारियों की सरकार है भूपेश, अकबर और शिव डहरिया के सरकार को बदलने के लिए एकत्रित हुए इस आरंग की जनता और जनसमूह को देखकर के भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री निवास में आज अपना बोरिया बिस्तर बांध करके भागने की तैयारी में लग जाएंगे इस कांग्रेस की सरकार ने देश में 55 से 60 सालों तक राज किया इन्होंने कभी भी गरीब किसान जनता का ध्यान नहीं रखा उनके लिए कोई कार्य नहीं किया परंतु जब से एक गरीब मां का बेटा रेलवे स्टेशन में चाय बेचने वाला का बेटा प्रधानमंत्री बना है तब से देश में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं  ।

उन्होंने आगे कहा कि सड़क स्कूल पुल पुलिया बनाने का कार्य सरकार का होता है पर आज तक इस सरकार ने ऐसा कोई कार्य छत्तीसगढ़ में संपन्न नहीं किया है उन्होंने तो केवल लोगों को शराब परोसने का, भ्रष्टाचार करने का घोटाला करने का कार्य किया है एक किस्सा में आपको बताऊं परिवर्तन यात्रा के दौरान एक भाई अपनी बहन को तीजा लेकर के घर जा रहा था और वह बार-बार अपनी बाइक में बैठी बहन को पीछे टटोलता और इसका कारण था सड़कों में गड्ढा को लेकर के वह आशंकित था कि कहीं उसकी बहन गिर ना जाए ,प्रदेश की सड़को की हालत खराब है छत्तीसगढ़ में ना स्कूल ना अस्पताल ना सड़क ना विकास कार्य आज तक संपन्न नहीं हुए 5 सालों पर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार केवल जनता को लूटने का कार्य जरूर कर रही है ।

अरुण साव ने कहा की चंद्रपुर विधायक के घर में भ्रष्टाचार का पैसा मिलता है नोटों के बंडल मिलते है  मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं आप सभी के माध्यम से कि वह पैसा कहां से आया वह पैसा किसका है क्या वह पैसा शराब घोटाले का है क्या वह पैसा कोयले  घोटाले का है क्या वह पैसा चावल घोटाले का है क्या वह पैसा गोबर घोटाले का है क्योंकि यही भूपेश बघेल जी चंद्रपुर के विधायक को प्रधानमंत्री आवास में रहने वाला बता करके सहानुभूति एकत्रित करते हैं और ऐसे प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले विधायक के घर लाखो रुपए मिलते है ।

अरुण साव जी ने कहा कि इस सरकार में निरंतर सनातन पर हमले हो रहे हैं पहले कबीरधाम जिला में भगवा ध्वज को कुचला गया एक वर्ग विशेष के द्वारा हजारों की संख्या में तलवार लेकर के लोगों को डराया और धमकाया गया उसके पश्चात लव जिहाद के विरोध करने पर बिरनपुर बेमेतरा जिला में एक युवक की हत्या कर दी गई अभी कुछ दिन पूर्व ही भिलाई में मलकीत सिंह नामक युवक की हत्या कर दी गई वह भी इसलिए क्योंकि उसने केवल भारत माता का जयकारा लगाया भारत माता जिंदाबाद कहा ऐसे सनातन को निरंतर प्रहार करने वाली सरकार गरीबों को लूटने वाली सरकार घोटाला करने वाली सरकार से बदला हम सबको मिलकर के लेना है और वोट देते समय कमल के निशान को दबा करके भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ से भागना है ।

अरुण साव ने कहा कि महिला सुरक्षा में यह सरकार बिल्कुल नाकाम रही है निरंतर महिला उत्पीड़न महिलाओं से अनाचार इस सरकार में हो रहे हैं रायपुर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार रक्षाबंधन के दिवस दो बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार रायपुर के एडिशनल एसपी के कार्यालय के पार्किंग में सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया यह सरकार पूरी तरीके से महिला सुरक्षा को लेकर के असफल रही है और ऐसी सरकार को निश्चित रूप से हमको बदलना है और इसी उद्देश्य के साथ यह परिवर्तन यात्रा निकली है ।

सभा को संबोधित करते हुए रायपुर के सांसद सुनील सोनी जी ने कहा कि आज ग्रामीण इलाका हो चाहे शहरी इलाका हो 16 लाख से अधिक परिवारों का आवास इस सरकार ने रोक करके रखा है 11 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र से भूपेश बघेल की सरकार को प्राप्त हुए और उसको भी उन्होंने वापस कर दिया यह सरकार गरीबों के हित को मारने वाली सरकार है यह सरकार गरीबों की आवास छीनने वाली सरकार है गरीबों के विकास को रोकने वालों को सबक हमको जरूर सीखना है इसी संकल्प के साथ यह परिवर्तन यात्रा निकली हुई है । उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी की सरकार ने गांव-गांव में  करोड़ की योजना नलजल योजना लाई वह भी छत्तीसगढ़ में केवल 30% तक ही सम्पूर्ण हो पाया है ।

यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा किया जो कांग्रेस की सरकार है वह गरीबों को लूटने वाली सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है इस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में चिटफंड के पैसों के वापसी का वादा किया पर आज पर्यंत दुर्ग जिले को छोड़कर के और किसी भी जिले में चिटफंड के पैसे की वापसी नहीं हुई दुर्ग जिले में भी केवल 32 करोड रुपए ही चिटफंड कंपनियों के वापस हुए हैं इस सरकार ने केवल गरीबों को किसानों को लूटने का कार्य किया केवल बोनस देने में ही कंजूसी नहीं कर रहे साथ में बारदाना उपलब्ध कराने में भी नाकाम रही है ऊपर से गिरदावरी को भी घटा दिया गया है वर्मी कंपोस्ट के नाम पर केवल धूल मिट्टी से युक्त गोबर बेचे जा रहे हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि एक बिलासपुर की घटना मैं आपको बताऊं जिसका वीडियो भी उपलब्ध है बिलासपुर में थाने के उद्घाटन के समय छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति और बिलासपुर के स्थानीय विधायक शैलेश पांडे कार्यक्रम में थे और उसे कार्यक्रम में शैलेश पांडे ने खुले रूप से कहा की गृह मंत्री जी थाने में ही सबसे ज्यादा करप्शन होता है कांग्रेस के विधायक ही स्वीकार किया कि भ्रष्टाचार छोटे से छोटे स्तर पर व्याप्त है इस आधार पर यह कहना कोई गलत नहीं है कि छत्तीसगढ़ में थानों में  307,302 रेप मर्डर चोरी डकैती ऐसे अपराधों के हर थानों में रेट लिस्ट फिक्स है ।

उन्होंने आगे कहा कि इस परिवर्तन यात्रा को जनता का अपार स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन की लहर चल रही है जिससे यह सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में उखड़ जाएगी और इस सरकार को जनता सबक जरूर सिखाएगी ।आमसभा में केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार भी माजूद रहे कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

Exit mobile version