Site icon khabriram

कोलंबिया में सेना से भिड़े अपराध गिरोह, झड़प में कम से कम 20 लोगों की मौत

colambiya

बोगोटा : कोलंबियाई सैन्य कर्मियों की एफएआरसी असंतुष्टों और क्लैन डेल गोल्फो अपराध गिरोह के साथ झड़प हुई। इस संर्घष में कम से कम 20 लोग मारे गए है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

कोलंबियाई सेना के अनुसार, यह झड़प अर्गेलिया नगर पालिका के काउका प्रांत में हुई है। इसमें रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) विद्रोहियों के एक असंतुष्ट समूह के 12 लड़ाकों की मौत हुई है।

शांति समझौते को किया अस्वीकार

असंतुष्ट एफएआरसी समूहों ने 2016 में राज्य के साथ हस्ताक्षरित शांति समझौते को अस्वीकार कर दिया। गैतानिस्टा सेल्फ डिफेंस फोर्सेज आफ कोलंबिया (एजीसी) के रूप में जाने वाले क्लैन डेल गोल्फो के सात सदस्य की भी मौत हो गई। चोको प्रांत में स्थित इन सैनिकों के शिविर पर हमला किया गया था।

एक सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, हमले के दौरान कोलंबिया की सेना ने लंबी दूरी के हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण जब्त कर लिए है।

Exit mobile version