क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता : झारखंड के गैंगस्टर का साथी रायपुर में गिरफ्तार

रायपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग के साथी विक्की वर्मा को मौदहापारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश करीब 20 दिन पूर्व रायपुर में आकर रह रहा था। गैंगस्टर के साथी ने रंगदारी नहीं देने पर 22 नवंबर को रांची स्थित ओरमांझी में जमीन कारोबारी पर फायरिंग की थी।

विक्की वर्मा तथा उसके एक अन्य साथी जिशान शेख ने सुजीत के इशारे पर संजीव जायसवाल पर फायरिंग की थी। घटना के बाद रांची पुलिस ने जिशान को गिरफ्तार कर लिया। विक्की पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के रास्ते रायपुर आकर छिप गया। विक्की के रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी पतासाजी करते हुए मौदहापारा के एक होटल से गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस के सुपुर्द किया।

रायपुर में रहकर की है पढ़ाई

पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक विक्की ने 15 साल पूर्व रायपुर, धमतरी रोड स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की है। विक्की के पिता झारखंड में एसबीआई में नौकरी करते हैं। विक्की का एक चाचा एसईसीएल में नौकरी करता है। इसीलिए विक्की को उसके पिता ने पढ़ाई करने रायपुर भेज दिया। विक्की ने रायपुर में सातवीं से लेकर दसवीं तक पढ़ाई की है।

पार्किंग ठेका से जुड़ा गैंग में

पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से विक्की को उसके पिता स्कूल से निकालकर अपने साथ रांची ले गए। रांची में विक्की ने रेलवे में पार्किंग का ठेका लिया। विक्की के पार्किंग ठेका को रांची के एक अन्य गैंगस्टर विकास तिवारी ने डरा धमकाकर अपने नाम करा लिया। इस दौरान अन्य बदमाश की मदद से विक्की, सुजीत गैंग में शामिल होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button