Site icon khabriram

क्रेडिट कार्ड रखने वाले हो जाएं सावधान, ऐसे मैसेज से रहें सतर्क

credit card

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इन दिनों मार्केट में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें आपको एक मैसेज भेजा जाता है कि आपको क्रेडिट कार्ड बकाया है, जिसे तत्काल प्रभाव से जमा कर दीजिए। यह मैसेज दिखनने में बिल्कुल किसी बैंक मैसेज की तरह होता है। इसे TM-CMDSMS टाइटल के साथ भेजा जाता है। साथ ही इस मैसेज की शुरुआत URGENT REMINDER के तौर पर होती है।

ऐसे मैसेज से रहें सावधान

इस तरह के मैसेज में दावा किया जाता है कि आपका बैलेंस बकाया है। उदाहरण के तौर पर आपका 54,011.43 रुपये का क्रेडिट कार्ड बैलेंस बकाया है। इस क्रेडिट कार्ड का नंबर xxxx2764 है। अगर आप बकाया बैलेंस जमा नहीं करते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्म प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए आप तत्काल दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना बकाया बैलेंस जमा करें।

ऐसे किसी भी मैसेज की लिंक पर क्लिक ना करें

इस तरह के मैसेज पूरी तरह से फ्रॉड होते हैं। अगर आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं, तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए भूलकर भी ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिकर ना करें।

कैसे करें बचाव

इससे बचने के लिए जिस क्रेडिट कार्ड का नंबर दिया गया है, उसे चेक करें।

इसके बाद अपने ऑफिशियल बैंक अकाउंट के ऑनलाइन सेक्शन में जाकर क्रेडिट कार्ड बकाया की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा किसी तरह के ओटीटी को साझा करने की जरूरत नहीं है। साथ ही किसी भी लिंक पर भी क्लिक ना करें।
अगर कोई वॉइस कॉल करके क्रेडिट कार्ड बकाया जमा करने की बात करता हैं, तो उसे पे करने से पहले वेरिफाई करें।

Exit mobile version