heml

सनकी युवक ने कॉल कर बुलाई पशु एंबुलेंस, बाद में तोड़-फोड़ कर लगा दी आग

मंदसौर। सुवासरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकड़ा में एक सनकी ने पशु एंबुलेंस में आग लगा दी। आरोपित का आग लगाते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपित पशु एम्बुलेंस में आग लगाते दिखाई दे रहा है। युवक ने जानबूझकर एम्बुलेंस को गांव बुलाया और जब एम्बुलेंस गांव पहुंची तो युवक ने उसमें तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया की टोकड़ा निवासी 28 वर्षीय अरविंद पंवार ने पशु एम्बुलेंस के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर काल कर बताया कि मेरे डॉग और गाय को किसी ने गोली मार दी है। इस पर पशु एम्बुलेंस से डा. सुमित कुमार टीम के साथ टोकड़ा गांव पहुंचे वहां पता चला ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और ना कोई पशु बीमार है।

इसके बाद आरोपित ने वेटनरी टीम के साथ बदतमीजी करते हुए पशु एम्बुलेंस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसमें आग लगा दी। वेटनरी टीम ने ग्रामीणों की मदद के किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक एम्बुलेंस में काफी नुकसान हो गया।

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एम्बुलेंस टीम और ग्रामीण उसे समझा रहे हैं लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा। मामले में वेटनरी डा. सुमित कुमार की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

पुलिस के मुताबिक आरोपी साइको किस्म है। इससे पहले भी आरोपी डायल 100 पर कॉल कर उसे बुला चुका है। हालांकि उसमें पुलिस के होने से आरोपी ने किसी घटना को अंजाम नहीं दिया लेकिन इस बार पशु एम्बुलेंस में आरोपी ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button