नई दिल्ली : पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकल खरीदने वालों को अब इलेक्ट्रिक बाइक्स भी आकर्षित करने लगी हैं और इस सेगमेंट में काफी सारी कंपनियों ने अच्छे प्रोडक्ट्स पेश कर दिए हैं। ऐसे में जो लोग इन दिनों अपने लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें सही जानकारी देना हमारा फर्ज है। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि एक लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की रेंज में कौन-कौन सी अच्छी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल मिल जाएगी और जिनकी बजट दो लाख से ज्यादा है, उनके पास कौन-कौन से ऑप्शन हैं?
एक लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक की बजट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल
रिवॉल्ट आरवी400 बीआरजेड: रिवॉल्ट मोटर्स की इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस 1.38 लाख रुपये है। 5 कलर ऑप्शन के साथ आई इस मोटरसाइकल की सिंगल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर तक की है। लुक और फीचर्स में भी यह अच्छी है।
टॉर्क क्रेटॉस आर: टॉर्क मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 1.67 लाख रुपये है। बाद बाकी इसकी सिंगल चार्ज रेंज 180 km तक की और टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
ओबेन रोर: बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी ओबेन के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 200 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 100 kmph की है।
मैटर ऐरा: मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.73 लाख रुपये है और इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
कोमाकी रेंजर: इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.85 लाख रुपये है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 250 किलोमीटर तक की है।
स्विच सीएसआर 762 : इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.89 लाख रुपये है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 160 किलोमीटर और टॉप स्पीड 110 kmph की है।
कबीरा मोबिलिटी केएम 3000आरएस: इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 1.62 लाख रुपये है। बाद बाकी सिंगल चार्ज रेंज 120 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 100 kmph की है।
वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्राइडन: वन इलेक्ट्रिक के इस ई-मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.35 लाख रुपये है। इसकी बैटरी रेंज 110 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 95 kmph है।
3 लाख रुपये से महंगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल
Ultraviolette F77: इस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 3.80 लाख रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 307 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 140 kmph की है।
Orxa Mantis: इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 3.60 लाख रुपये है। पिछले साल लॉन्च इस बाइक की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 221 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 135 kmph है।