हवा भरते समय फट गया क्रेन का टायर, पास खड़े यूपी के दो मजदूरों की मौके पर हुई मौत

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की मंगलवार सुबह एक दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों मृतक पवन चौहान 22 वर्ष और नूर सलाम 25 वर्ष उत्तर प्रदेश के बनिहार जिले के उनेल के रहने वाले थे।
निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर चंद्रकांत के अनुसार सुबह उमरदा गांव के पास क्रेन के टायर में हवा भरी जा रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ क्रेन का टायर फट गया, जिससे पास खड़े दोनों मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिकारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है। उनके देर शाम तक बुरहानपुर पहुंचने की संभावना जताई गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस गंभीर लापरवाही के लिए अभी पुलिस ने कंपनी के किसी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी कमल पंवार का कहना है कि परिजन के आने और जांच पूरी होने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।