heml

‘गौधाम’ के नाम से जानी जायेंगी गौशालाएं, दीपक बैज बोले- नाम बदलने के अलावा किया ही क्या है?

रायपुर : सीएम विष्णु देव साय अभनपुर विकासखंड के सोनपैरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने प्रदेश की ‘गौशालाओं’ का नाम बदलकर ‘गौधाम’ करने का ऐलान किया. इसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

‘गौधाम’ के नाम से जानी जायेंगी प्रदेश की गौशालाएं : सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय ने अभनपुर विकासखंड के सोनपैरी गांव में आयोजित कबीर जयंती महोत्सव और गौ ग्राम जन जागरण यात्रा के समापन समारोह में शिरकत की. जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह को कबीर जयंती की शुभकानाएं दी. इस मौके पर सीएम साय ने गुरुकुल भवन के लिए 20 लाख रुपये, प्रदेश में गौशाला का नाम ‘गौधाम’ करने की बड़ी घोषणा की.

नाम बदलने के अलावा किया ही क्या है : दीपक बैज

वहीं गौशालाओं के नाम बदलने को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- नाम बदलने के सिवा किया ही क्या है? सरकार को समझ नई आ रहा है क्या करना है…इसलिए कभी नाम बदल रहे है कभी योजना बंद कर रहे. सारे मवेशी सड़कों पर है रोजना एक्सीडेंट हो रहा है. उसकी चिंता इनको नहीं है केवल नाम बदलने है. बीजेपी ने गौ माता को हमेशा उपेक्षित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button