Site icon khabriram

COVID-19: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4,282 केस मिले, 14 की मौत; एक्टिव केस 47 हजार के करीब

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 282 नए केस मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और सोमवार सुबह तक देश में एक्टिव केस 47 हजार 246 ही रह गए। यह एक दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या में 1750 की गिरावट है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें केरल की तरफ से पहले हुई छह मौतों को जोड़ा गया है। इससे देश में महामारी शुरू होने के बाद से कुल मृतकों का आंकड़ा 5,31,547 पर पहुंच गया है। भारत में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 4.92 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4 फीसदी पर है।

इससे पहले शनिवार को देश में संक्रमण के 5,874 मामले सामने आए थे, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,015 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Exit mobile version