Site icon khabriram

तेजस्वी सूर्या ने पूरा किया Ironman 70.3 चैलेंज: 113 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे 27 मिनट में तय की, PM मोदी ने की तारीफ

Ironman 70.3 Challenge: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को Ironman 70.3 चैलेंज को पूरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह यह चैलेंज पूरा करने वाले पहले सांसद बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी के इस प्रयास की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “प्रशंसनीय प्रयास! मुझे भरोसा है कि यह युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करेगा।”

तेजस्वी ने इस उपलब्धि के लिए PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को प्रेरणा बताया है। इस चुनौती में 2 किलोमीटर स्विमिंग, 90 किलोमीटर साइक्लिंग और 21 किलोमीटर रनिंग शामिल थी, जिसमें उन्होंने 113 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे 27 मिनट 32 सेकंड में पूरा किया।

चैलेंज से पहले की 4 महीने की मेहनत:

तेजस्वी सूर्या ने इस चैलेंज की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि इस तरह की फिटनेस चुनौती से व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का परीक्षण होता है। उन्होंने कहा कि एक युवा देश के रूप में हमें बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ते हुए फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। तेजस्वी ने बताया कि इस चैलेंज के लिए उन्होंने पिछले 4 महीने तक कड़ी मेहनत की। उनके अनुसार, फिटनेस लक्ष्यों की ओर बढ़ना व्यक्ति को अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है, जिससे सफलता की संभावना बढ़ती है।

Exit mobile version