सतीश कौशिक की पत्नी के मान हानि की शिकायत पर कोर्ट ने लिया एक्शन, महिला को भेजा समन
मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद इंडस्ट्री अब तक गम के माहौल से नहीं निकल पाई है। आए दिन उनके दोस्त और साथी उनके साथ बिताए खास पलों को याद कर भावुक हो जाते हैं। सतीश सुलझे हुए और जिंदादिल इंसान थे। अब अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन के दो महीने गुजर चुके हैं । उनकी पत्नी ने माने हानि को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको लेकर अब फैसला आया है।
महिला ने सतीश की पत्नी पर लगाए थे गंभीर आरोप
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के निधन को काफी वक्त गुजर चुके हैं, लेकिन फैंस को आज भी उनकी याद सता रही है। आए दिन अनुपम खेर भी सतीश कौशिक की याद में कोई न कोई किस्सा साझा करते रहते हैं। पिछले दिनों दिल्ली की महिला ने मीडिया से बात करते हुए ये दावा किया था कि पैसे के विवाद के चलते सतीश कौशिक की पत्नी ने उन्हें मार दिया। इन आरोपों के बाद उनकी पत्नी ने महिला के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी।
महिला के खिलाफ दर्ज की गई थी शिकायत
सतीश कौशिक की पत्नी ने पति की मौत के बाद शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट के यह भी कहा कि हत्या का कथित दावा, पहली नज़र में मानहानि का अपराध लगता है। सतीश की पत्नी ने यह भी दावा किया कि उनके पति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वह महिला यह दिखाना चाहती है कि सतीश कौशिक के माफिया डॉन दाऊद और उसके बेटे के साथ संबंध थे, जो की सिर्फ एक कहानी है।
कोर्ट ने महिला के खिलाफ जारी किया समन
आपको बता दें कि कोर्ट अब इस मामले में 15 जून को अगला फैसला करेगी। कोर्ट ने महिला और छाबरा नाम के शख्स के खिलाफ समन जारी किया है। बता दें कि सतीश की पत्नी शशि ने पिछले महीने दायर अपनी शिकायत में कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट में साफ तौर पर डॉक्टर्स द्वारा यह कहा गया था कि उनके पति की मौत नेचुरल थी, लेकिन कुछ लोग उनके खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं।