Site icon khabriram

कोर्ट ने 15 जवानों की हत्या के दोषी चार नक्सलियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

saza

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की एक विशेष अदालत ने सोमवार को 2014 में टाहकवाड़ा गांव में हमले के दोषी चार नक्सलियों डीआर देवांगन ने महादेव नाग, कवासी जोगा, मनीराम मदिया और दयाराम बघेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

हमले में 15 सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक मारे गए थे। विशेष न्यायाधीश को आईपीसी, यूएपीए, विस्फोटक और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Exit mobile version