Site icon khabriram

पन्ना में दंपति के हाथ लगी लाखों की लाॅटरी: खुदाई में मिला 40 लाख रुपये का हीरा

heera

भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दंपति की ऐसी किस्मत चमकी कि देखने वालों के होश उड़ गए। दरअसल, खुदाई के दौरान दंपत्ति को 40 लाख रुपए का हीरा  मिला है।  नोएडा निवासी मीना सिंह पति राणा प्रताप सिंह को 8.01 केरेट का जेम क्वालिटी का हीरा मिला। इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं इस दंपत्ति ने इससे पहले भी 11 हीरे प्राप्त किए है।

यह दंपत्ति नोएडा में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम छोड़ पन्ना में आकर हीरा खदान का काम कर रहे है। दिल्ली से सटे नोएडा के रहने वाले खदान संचालक वहां पर बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे जिसे अब वह अपने मुनीम को बिल्डिंग मटेरियल का काम सौंप खुद खदान लगाने पन्ना चले आये।

यहां आने के बाद पहली बार उन्हें 9 सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय से खदान उत्खनन के लिये अपनी पत्नी के नाम पट्टा लिया। जिसके बाद  उन्होंने अपनी पत्नी मीणा देवी के नाम से 10 हीरे कार्यालय में जमा किए। इनमें सबसे बड़ा हीरा 9.64 कैरेट का शामिल है। आज जो उन्होंने जो हीरा जमा किया है वह उनका दूसरा बड़ा हीरा है।

Exit mobile version