Site icon khabriram

मिजोरम में 3 दिसंबर को नहीं होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना, इलेक्शन कमीशन ने बताई नई तारीख

nirvachan aayog

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी। अब यहां 4 दिसंबर को मतगणना होगी।

मतगणना की तारीख बदलेन की उठी थी मांग

राज्य में मतगणना की तारीख बदलने की मांग उठ रही थी। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एकमत थीं। दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। ऐसे में ईसाई समुदाय बहुत प्रदेश में मतगणना की तिथि बदलना चाहिए। इस मांग पर कांग्रेस, भाजपा और एमएनएफ राजी थे।

चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों ने लिखा था पत्र

राजनीतिक दलों ने चुनाव की तारीख बदलने को लेकर चुनाव आयोग को लेटर लिखा था। पत्र में राजनीतिक पार्टियों और गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों के हस्ताक्षर थे। पत्र में लिखा था कि राज्य में रविवार को आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते।

चर्चों के समूह ने की थी अपील

मिजोरम के चर्चों के ग्रुप एमकेएचसी ने भी इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर मतगणना तारीख बदलने का आग्रह किया था। लेटर भेजने वाले पार्टियों में एमएनएफ, बीजेपी, कांग्रेस, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और जोरम पीपुल्स मूवमेंट थे।

एक चरण में हुआ था मतदान

40 विधानसभा सीटों के लिए मिजोरम में 7 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। राज्य में 80.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें इससे पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली थी। पहले यहां 23 नवंबर को मतदान होना था। जिसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया।

Exit mobile version