Site icon khabriram

कोरोना अपडेट : प्रदेश में मिले 264 कोरोना पाजिटिव मरीज, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.35 प्रतिशत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11अप्रैल 2023 को 4158 सैम्पलों की हुई जांच की गई, में 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश की औसत पॉजिटिवियी दर 6.35 प्रतिशत है|

आज प्रदेश भर में हुए 4158 सैम्पलों की जांच में 264 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज 11  अप्रैल को जिला गरियाबंद से 04, रायगढ़ से 02, बीजापुर, मुंगेली, कोरिया एवं. बलरामप्रुर से 03-03, दंतेवाड़ा एवं गौरेला-पेंड्राग्मरवाही से 04-04, कंबीस्धॉम से’ 06, बेमेतरा एवं जांजगीर-चांपा से 07-07, बालोद एवं कोरबा से 08-08, नारायणपुर से 09, कांकेर से 10, महासमुंद एवं धमतरी से 2-2, बलौदाबाजार से 3, दुर्ग से 4, यूरजपुर से एवं बिलासपुर से 17-7, सरग्रुजा से 2, राजनांदगांव से 26, रायपुर से 54 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Exit mobile version