Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में कोरोना : टीचर, हेल्थ वर्कर्स, स्टूडेंट्स भी अब संक्रमित…राजधानी में ही एक्टिव केस 100 के पार, प्रदेश में संक्रमण दर 7.61

रायपुर/जीपीएम/धमतरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना की चपेट में स्कूली छात्राएं, टीचर सहित हेल्थ वर्कर्स भी आ रहे हैं। धमतरी में जहां 19 छात्राएं कोरोना पॉजेटिव मिली थी, तो वहीं मरवाही में एक टीचर कोरोना से संक्रमित मिले थे। अब खबर ये है जीपीएम 5 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। जीपीएम जिले में जिला अस्पताल के 5 हेल्थ वर्कर्स सहित 7 लोगो की कोविड टेस्ट पोजेटिव आई है जबकि अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 8 पहुच गई है। पोजेटिव आए लोगो की कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही पोजेटिव आए लोगों को कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के साथ ही होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

जीपीएम में 2022 नवंबर माह के बाद कोरोना का कोई भी मामला सामने नही आया था। गुरुवार को जहां मरवाही ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई, तो वहीं शुक्रवार को जिला अस्पताल के 5 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले। वहीं गौरेला ब्लॉक के रहने वाले माँ बेटा सहित कुल 7 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। मरवाही में पोजेटिव मिले शिक्षक की कल ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी कर ली गई थी और शुक्रवार को मिले संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी।

प्रदेश में 388 कोरोना मरीज
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण दर 7.61 पहुंच गयी। जो करीब साल भर के बाद सबसे ज्यादा है। प्रदेश में 959 कोरोना सैंपल की जांच में 73 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में आज मिले 73 मरीजों के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 388 पहुंच गया है। राजधानी में रायपुर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। रायपुर में आज एक साथ 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 13 जिले में आज कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 8 जिलों में आज एक भी केस नहीं है। रायपुर में आज जहां कोरोना के 40 मरीज मिले, तो वहीं दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बेमेतरे में 2, बलौबाजार में 2, महासमुंद में 2, बिलासपुर में 7, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 7 मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 388 हो गये हैं। रायपुर में अब कुल एक्टिव मरीज 120 हो गये हैं, वहीं दुर्ग में एक्टिव केस 41, राजनांदगांव में 39, धमतरी में 37, बिलासपुर में 45, कोंडगांव में 31, जांजगीर में 10, कांकेर में 10 मरीज हैं।

Exit mobile version