Site icon khabriram

Corona Alert : भारत में बढ़ रहा कोरोना XBB 1.5 वैरिएंट का खतरा, अब तक पाए गए 8 मामले

रायपुर। भारत में कोरोनावायरस के एक्सबीबी 1.5 (XBB 1.5) वैरिएंट का एक नया मामला पाया गया है जिससे देश में विषाणु के इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या 8 हो गई है। कोरोनावायरस के एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट के. कारण से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। जिनोमिकी संगठन (इसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 स्वरूप से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था।

यह भी पढ़े – ट्रैक्टर से गिरकर मासूम की दर्दनाक मौत, बहन हुई घायल…

एक्सबीबी. 1.5 स्वरूप, ओमीकोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमीक्रोन बीए. 2.10.1 और बीए. 2.75 उपस्वरूपों का पुनः संयोजन है। संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी. 1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के 4 मामले, गुजरात और हरियाणा में 2-2 तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है। इंसाकोग देशभर में सार्स कोव-2 की जिनोमिक निगरानी की रिपोर्ट देता है।

Exit mobile version