Site icon khabriram

भारत में सामने आए कोरोना 535 नए मामले, सक्रिय मामले घटकर हुए 6,168

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 535 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, सक्रिय मामले 6,591 से घटकर 6,168 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये आंकड़े अपडेट किए गए हैं।

5 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,854 हो गई है, जिसमें केरल से 3 लोगों की मृत्यु भी शामिल है। ये आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं।

कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,88,426) दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,50,404 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Exit mobile version