चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, सब्जी की गाड़ी में छिपी थी शराब, तस्करों का गिरोह धराया

Khairagarh : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अपराधी अपने मंसूबों को पूरा करने के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. डोंगरगढ़ और बाग नदी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के दो बड़े मामलों का भंडाफोड़ किया है. सब्जी ढोने वाले वाहनों की आड़ में लाखों रुपए की शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाई जा रही थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने तस्करों के इन मंसूबों को नाकाम कर दिया. पुलिस ने लाखों की शराब के साथ अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला: डोंगरगढ़ में सब्जी की आड़ में शराब तस्करी

डोंगरगढ़ पुलिस ने 28 जनवरी 2025 को अवैध शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जी लाने वाले वाहनों में शराब छिपाकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में तस्करी की जा रही है. ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी कर पुलिस ने दो वाहनों यौधा डीआई और विस्टा कार को रोका. जब गाड़ियों की तलाशी ली तो 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कुल मात्रा 405 लीटर और कीमत 2,36,250 रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही जब्त वाहनों, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत 14,62,250 रुपए है. पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम राजेश तागड़े, ईश्वर साहू, रौवन चंद्राकर, सोहेल मिन्नी, और ऋषिकेश हटिले हैं. इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

दूसरा मामला: बाग नदी में पत्तागोभी के नीचे छिपाई थी शराब

बागनदी पुलिस ने भी शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है. देवरी से राजनांदगांव की ओर आ रही एक पिकअप वाहन (MH-40-CD-2629) चिरचारी चेक पोस्ट पर लगे एमसीपी से बचने की कोशिश में ट्रक से टकरा गई. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें पत्तागोभी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 196 बोतल शराब बरामद हुई. शराब में रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 1 और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की बोतलें शामिल थीं. कुल 147 बल्क लीटर शराब की कीमत 2,36,595 रुपए आंकी गई है. जब्त वाहन समेत कुल संपत्ति 10,36,595 रुपए है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

अवैध गतिविधियां रोकने जिले में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान : टीआई

डोंगरगढ़ टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि चुनावी माहौल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते पुलिस अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. जिलेभर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डोंगरगढ़ और बाग नदी पुलिस की इन कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि तस्करों के नए-नए तरीके भी कानून की पकड़ से नहीं बच सकते. चुनावों में शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस की यह सतर्कता बेहद महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds