Site icon khabriram

रायगढ़: मिट्ठूमुड़ा के घर में बेधड़क हो रहा था धर्मांतरण, मच गया ‘बवाल’, हिन्दू समर्थकों ने रुकवाया, पुलिस ने लिया हिरासत में

रायगढ़। शहर में आए दिन सामने आ रहे धर्मांतरण के प्रकरणों को लेकर एक और मामला मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र से सामने आया जहां एक घर में मोहल्ले के लोगों को इकठ्ठा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दिग्भ्रमित किया जा रहा था। शहर के मिट्ठूमुड़ा इलाके में जारी इस धर्मांतरण के घिनौने खेल की जानकारी हिन्दू समर्थकों को लगी तो सभी एक–एक कर वहां एकत्रित होने लगे।

शहर में धर्मांतरण को रोकने के लिए अभियान चलाए हुए बीजेपी के युवा नेता अंशु टुटेजा ने अपने साथियों के साथ मिट्ठूमुड़ा के घर जहां धर्मांतरण चल रहा था वहां धावा बोल दिया। घर को अंदर से ताला लगाकर बेधड़क होकर हिन्दू धर्म परिवर्तन का खेल चलाया जा रहा था। जैसे–जैसे ये खबर शहर में फैलती चली गई हिन्दू हित समर्थक वहां बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। इधर मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

सोशल मीडिया में इस धर्मांतरण की सूचना तेजी से वायरल हुई जिसके बाद इलाके में लोगों का बड़ा हुजूम इकठ्ठा हो गया था। जैसे–जैसे भीड़ बढ़ती गई वहां धर्मांतरण रोकने के नारों और जय श्रीराम के नारों से इलाका गूंजने लगा था। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक वहां भारी भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। जिस घर में धर्मांतरण का खेल जारी था वह नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी का बताया जा रहा है।

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद वहां धर्म के नाम पर जारी खेल को रुकवाया गया, वहीं बाहर खड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने धर्मांतरण करवा रहे 4–5 लोगों को हिरासत में ले लिया। किसी अनहोनी की आशंका से पहले ही पुलिस ने धर्मांतरण का खेल रुकवाया। मिट्ठूमुड़ा के इस घर में आज सामने आए इस मामले को मिलाकर पिछले 15 दिन में तीन बड़े मामले धर्मांतरण के सामने आ चुके हैं। शहर में ये मामले तो सामने आ गए कई इलाकों में चोरी–छिपे अब भी धर्म की आड़ में ऐसा घिनौना खेल जारी है जिसे समय रहते रोके जाने और लोगों में जागरूकता लाने की निहायत जरूरत है।

Exit mobile version