कांग्रेस पूर्व विधायक का विवादित पोस्ट : विधायक अजय चंद्राकर बोले “कांग्रेस का हश्र ऐसी नीतिविहीनता के कारण”

रायपुर। पहलगाम हमले के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट सामने आया है। इसमें पूर्व विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया की भारत पाक युद्ध होने पर भारत की हार सुनिश्चित है, उन्होंने युद्ध का समर्थन करने वाले भारतीयों को अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेजने के विषय में वकालत की। वहीं पूर्व विधायक यूडी मिंज ने विवादित पोस्ट मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि, उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।

पूर्व विधायक ने स्पष्ट रूप से अपने पोस्ट में कहा की जो आज पाकिस्तान के विरूध्द निर्णायक युध्द की बात कर रहे हैं, वे ये भी जान ले कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के विरूध्द भी लड़ना पड़ेगा। आगे लिखा कि, एसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है, पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधूंध निवेश किया है। पुराने सिल्क रोड खोल दिए गए है। उन्होंने बताया यही हाल बलूचिस्तान का भी है।

चीनी सेना सुरक्षाकर्मियों के नाम पर है तैनात

पूर्व विधायक ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया की ग्वादर पोर्ट को चीन ने डेवलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां तैनात है। उन्होंने कहा बलुच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुकाबला कर सकें, क्योंकी यहीं दोनों जगह है जहां पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं। एटबबाबाद भी इन्हीं जंगलों में है, जहां से लश्कर ए तैयबा का नेटवर्क काम करता है।उन्होंने पूरी गणना करके बताया की अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करेगा तो चीन स्वत: ही पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा।

विधायक अजय चंद्राकर ने साधा निशाना 

मामले में भाजपा वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- यूडी मिंज ने भारत के संभावित हार की घोषणा की है। परंपरागत बहाने से बोल दिया कि अकाउंट हैक हो गया। राष्ट्रीय विषय में भारत के खिलाफ टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगती है। प्रधानमंत्री और सेना के अध्यक्ष इस विषय को देख रहे हैं। कांग्रेस का हश्र ऐसी नीतिविहीनता के कारण है। चंद्राकर ने आगे कहा- पेपरों में छपने के लिए कांग्रेस शॉर्टकट तरीके अपनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button