NHM में संविदा भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी… एक क्लिक में जानें पूरा अपडेट

अंबिकापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत सरगुजा जिले में संविदा आधारित पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय, सरगुजा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 4 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक दस्तावेज सत्यापन और उपस्थिति के लिए कार्यालय में अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा।
इन तिथियों में उपस्थित होना अनिवार्य
चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक CMHO कार्यालय, अंबिकापुर में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। शासकीय और क्षेत्रीय अवकाश पर यह प्रक्रिया नहीं होगी।
दस्तावेज सत्यापन के निर्देश:
- सभी अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों सहित एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति साथ लानी होगी।
- आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की पूरी जांच की जाएगी।
- गलत जानकारी या दस्तावेजों में असत्यता पाए जाने पर अभ्यर्थिता निरस्त कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
- निर्धारित तिथि के बाद उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वतः निरस्त मानी जाएगी।
- अनुपस्थिति की स्थिति में वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।
- दस्तावेज सत्यापन और पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही कार्यग्रहण मान्य होगा।
जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर
भर्ती से जुड़ी सभी अपडेट सिर्फ जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surguja.gov.in पर जारी की जाएंगी। किसी अन्य माध्यम से व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सरगुजा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होकर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने का आग्रह किया है, जिससे संविदा नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।