चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल: भूपेश बघेल समेत बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन, नेशनल हाईवे पर लगा जाम

रायपुर : पूर्व सीएमभूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. रायपुर के साथ ही सरगुजा,बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में कांग्रेस ने चक्काजाम किया. रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर के पास वीआईपी चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की है.
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
रायपुर के वीआईपी रोड चौक को कांग्रेस ने चारों तरफ से जाम कर दिया था, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 53 पर लंबी जाम लग गई. लगभग 2 घंटे तक हाईवे पर लंबी जाम लगी रहे जिसमें हजारों लोग फंसे रहे. हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता चौक की सड़क पर बैठकर और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर भूपेश बघेल ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग भी हुए शामिल
वहीं वीआईपी रोड चौक पर कांग्रेस के प्रदर्शन में पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग भी प्रदर्शन में शामिल हुए. वे भूपेश बघेल के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर नेताओं ने विरोध किया.
सकरी पेंड्रीडीह बाईपास जाम, लोग परेशान
बिलासपुर में सकरी पेंड्रीडीह बाईपास के पास कांग्रेस ने 2 घंटे चक्काजाम कर दिया. इसके कारण बिलासपुर और रायपुर तरफ से आने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई. इस 2 घंटे के चक्का जाम में कई बसें ट्रक और सवारी गाड़ियां फंसी रही जिसके कारण न सिर्फ मरीज, आम लोग के अलावा चारों धाम से यात्रा कर लौटे कुछ मुसाफिर भी परेशान होते रहे.
सुकमा में कांग्रेस का प्रदर्शन, NH-30 पूरी तरह बंद
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार को सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चक्काजाम किया गया. कांग्रेसी नेताओं ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इस दौरान नेशनल हाइवे 30 पूरी तरह बंद रहा.
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला सड़क मार्ग हुआ बंद
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेसियों ने चक्काजाम किया. कांग्रेस के नेता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं. इसमें मरवाही के पूर्व विधायक व जिले के कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में चक्का जाम हो रहा है.
महासमुंद में चार जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
महासमुंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के चार जगहों (NH-53 पर घोड़ारी में, NH-53 पर तुमगांव में, NH-53 पर सरायपाली मे घंटेश्वरी मंदिर के पास और NH-353 पर टेमरी के पास) पर चक्काजाम किया. घोडारी में पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर के नेतृत्व में, तुमगांव में जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में, सरायपाली में विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में और टेमरी में विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में चक्काजाम किया.