कांग्रेस का आभार समारोह : पीसीसी के पूर्व चीफ धनेंद्र साहू हुए शामिल, बोले- पार्षद जनता के मुद्दों को उठाएं

राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पदाधिकारियों और पार्षदों के आभार के लिए कार्यक्रम रखा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने पीसीसी के पूर्व चीफ धनेंद्र साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और पार्षद शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से यह नया दायित्व मिला है। मुझ पर विश्वास कर मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है, मैं विश्वास दिलाती हूं कि इस विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगी। पार्टी का जो निर्देश होगा उसका पालन करते हुए सभी कांग्रेस के साथियों और पार्षदों के साथ मिलकर काम करूंगी।
जनता की समस्याओं को उठाना पहली प्राथमिकता – धनेंद्र साहू
पीसीसी के पूर्व चीफ धनेंद्र साहू ने नेता प्रतिपक्ष संध्या राव समेत पार्षदों को जनता की समस्याओं को नगर पालिका में उठाने का निर्देश दिया। इस दौरान अध्यक्षों को चुनाव में मेहनत करने के लिए तारीफ की। साहू ने कहा कि, जनता के साथ जुड़े रहे उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए नगर पालिका में दबाव बनाएं। शहर में जो भी समस्याएं सामने आती है उसके हल करने के लिए एकजुट होकर काम करे।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सभापति रमेश तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रामा यादव,सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शेखर बाफना,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अरूणा शुक्ला,पूर्व पार्षद स्वर्णजीत कौर, पार्षद अजय साहू,रामरतन निषाद, अर्जुन साहू,फागुराम देवांगन, हेमंत साहनी, तरूण कंसारी, टिकेश्वर गिलहरे,दीपाली राजपूत, रेखा तिवारी, आशीष दीवान,अजय कोचर, चतुर जगत, राजा चांवला,शाहिद रजा, निर्माण यादव, राकेश सोनकर, अनुप खरे, मंगराज सोनकर, गुड्डु मिश्रा, बल्लु देवांगन,प्रतीक साहू, अहमद रिजवी, विनोद कंडरा,अतुल ठाकुर,सत्तार भाई, सौरभ सोनी, सुनील साहू, राजा ठाकुर, मोंटु मिश्रा, सुरेंद्र साहू सहित त्रिवेणी निर्मलकर ,महेश साहू,शीतल जगत,रूखमणी कंसारी, योगिता कंसारी, मानसिंग ध्रुव, सुनीता सोनकर, शालु एशानी मौजूद थे।