Site icon khabriram

श्रमिकों के लिए कांग्रेस की 5 ‘न्याय गारंटी’, स्वास्थ्य सुविधा से लेकर सुरक्षित रोजगार देने का किया वादा

congress gurantee

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पाले में लाने में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस भी लगातार कई बड़ी घोषणाएं कर रही है।

महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए पांच बड़े वादे करने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रमिकों के लिए पांच बड़ी गारंटियों का एलान किया है। इनमें श्रमिकों के बेहतरी के लिए वादे किए गए हैं।

जयराम रमेश ने दी जानकारी

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खरगे जी, जिन्होंने खुद एक ट्रेड यूनियन नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया, ने कांग्रेस पार्टी की ओर से #ShramikNYAY के लिए पांच गारंटी की घोषणा की।”

यह है पांच बड़ी घोषणाएं

  1. स्वास्थ्य अधिकार: कांग्रेस स्वास्थ्य के अधिकार कानून की गारंटी देती है। इसके अंतर्गत मुफ्त आवश्यक डायग्नोस्टिक, दवाएं, उपचार, सर्जरी, और पुनर्वास उपचार और पैलिएटिव केयर-सहित यूनिवर्सल स्वास्थ्य देखभाल की सभी सुविधाएं होंगी।
  2. श्रम का सम्मान: कांग्रेस 400 रुपए प्रति दिन की राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी की गारंटी देती है, जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी मनरेगा श्रमिकों के लिए न्यूनतम होगी।
  3. शहरी रोजगार गारंटी: कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए एक रोजगार गारंटी अधिनियम लाएगी, जिसमें सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण, शहरों को जलवायु परिवर्तन के अनुसार ढालने और सामाजिक सेवाओं में गैप को पाटने पर ध्यान दिया जाएगा।
  4. सामाजिक सुरक्षा: कांग्रेस सभी असंगठित श्रमिकों के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देती है।
  5. सुरक्षित रोजगार: कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा पारित श्रमिक-विरोधी लेबर कोड्स की व्यापक समीक्षा और श्रम के अधिकारों को मजबूत करने के लिए उपयुक्त संशोधन करने की गारंटी देती है। कांग्रेस मुख्य सरकारी कार्यों में रोजगार के लिए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को बंद करेगी। कांट्रैक्ट आधारित काम करवाने की इजाजत एकदम अंतिम उपाय के रूप में होगी और इसके लिए भी स्पष्ट वजह और श्रमिकों के अधिकारों के लिए सुरक्षा की आवश्यकता होगी। निजी क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट रोजगार के लिए सामाजिक सुरक्षा के न्यूनतम मानकों को पूरा करना आवश्यक होगा।
Exit mobile version