Site icon khabriram

कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी: सिद्धारमैया कैबिनेट की दूसरी बैठक; खरगे बोले- खाका तैयार, जल्द लागू करेंगे

karnatak sarkar

नई दिल्ली : कर्नाटक में सभी की नजर सिद्धरमैया के नेतृत्व वाले कांग्रेस मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली दूसरी बैठक पर बनी हुई है। इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई पांच गारंटी पर मुहर लगाई जा सकती है। इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि हमारे पास पांच गारंटियों का खाका तैयार है और हम आश्वस्त करते हैं कि यह जल्द से जल्द लागू होंगी। हर नीति या योजना कुछ नियमों और विनियमों के साथ आती है। हम इन्हें जल्द लागू करेंगे।

कांग्रेस ने किया था वादा

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वह सत्ता में आते ही पांच गारंटी लागू करेगी। इनमें हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति योजना), प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की मासिक सहायता (गृह लक्ष्मी योजना), गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के हर सदस्य को प्रत्येक महीने 10 किलो मुफ्त चावल (अन्न भाग्य योजना), दो साल तक 18 से 25 साल की उम्र वाले प्रत्येक स्नातक बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये महीना का भत्ता (युवा निधि योजना) और सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा (शक्ति योजना) शामिल हैं।

केएच मुनियप्पा ने कही थी यह बात

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने गुरुवार को कहा था कि हमने पांच गांरटी की घोषणा की है। हमनें इस पर विस्तृत चर्चा की। इसे लागू करने में कोई हिचक नहीं है। हमने जिन गांरटी का वादा किया है उन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे।

सरकार बनते ही वादा पूरा करने का किया था वादा

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि इन योजनाओं को सरकार बनने के दिन ही लागू कर दिया जाएगा। हालांकि, सिद्धरमैया ने 20 मई को कहा कि सरकार सैद्धांतिक रूप से इन गांरटी को लागू करने पर सहमत है। उन्होंने मंत्रिमंडल की अगली बैठक तक समय मांगा था।

Exit mobile version