Site icon khabriram

कांग्रेस भवन के किराया को लेकर भिड़े कांग्रेसी, अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला

बेमेतरा : जिले के बेमेतरा में लंबे समय से दुकान का किराया नहीं देने की शिकायत लेकर पहुंचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश वर्मा पर किराएदार के लड़के ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुई जब बुधवार रात लगभग साढ़े 9 बजे टीआई के कक्ष में किराए के मामले को लेकर दोनों पक्षों की आपस में बातचीत हो रही थी। उस वक्त बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की भी वहां मौजूद थे। खबर तत्काल पूरे शहर में फैल गई और थाने में लोग धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के समझाने पर पहुंचे थे थाने

जानकारी के अनुसार कांग्रेस भवन की बिल्डिंग में बेमेतरा निवासी पन्नालाल तिवारी द्वारा एक दुकान किराए पर लेकर चलाई जा रही है। इस मामले में लोकेश वर्मा का कहना है कि पन्नालाल तिवारी का ढाई साल का किराया बकाया है जिसे मांगने के लिए वो गया हुआ था। जहां पर लोकेश वर्मा, बंसी पटेल, राजू साहू सहित अन्य कांग्रेसी भी साथ में थे। वहीं जब किराया के लिए पहुंचे तो दुकान मालिक पन्नालाल तिवारी कांग्रेसियों के द्वारा अवैधानिक रूप से किराए में बढ़ोतरी के मामले को लेकर भिड़ गया, जो बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची समझाइश दी कि थाने आकर बात करें और बातचीत से मामला को सुलझाएं।

लोकेश वर्मा के ऊपर किया हमला

जिसके बाद सभी थाने पहुंचे थे, जहां बातचीत हो रही थी, इसी बीच पन्नालाल तिवारी का बड़ा बेटा आशीष तिवारी जो युवा कांग्रेस का पदाधिकारी भी है, हंसिया लेकर आया और थाना चेंबर में घुस कर एसडीओपी व टीआई की उपस्थिति में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोकेश वर्मा के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। हालांकि बीच में पुलिस वालों के आने के चलते आशीष तिवारी अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ। जैसे-जैसे एसडीओपी मनोज तिर्की और कोतवाली प्रभारी अमर सिंह भारद्वाज एवं अन्य पुलिसकर्मी द्वारा बीच-बचाव किया गया है। जिसके चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई।

2008 से 2020 तक लगातार दे रहा किराया

किराएदार पन्नालाल तिवारी का कहना है कि बंसी पटेल और लोकेश वर्मा दोनों मेरे दुकान पर आए और दुकान पर ताला लगाने की बात कहने लगे। तब पन्नालाल ने कहा कि वो तो दुकान का किराया दे रहा है तो फिर दुकान पर ताला क्यों लगाए। फिर वे लोग गाली गलौज करने लगे और पन्नालाल का शर्ट फाड़ दिया। लोकेश और बंसी दोनों ने उसके हाथ पकड़ लिये। उसके हाथ में चोट लगी है। मोबाइल गिर के टूट गया। पन्नालाल का कहना है कि वो 10 पर्सेंट किराया देते आ रहा है, 2008 से 2020 तक लगातार किराया दे रहा है। किंतु अब ये लोग मनमर्जी से किराया मांगना शुरू कर दिये हैं। जब से इन लोगों ने परेशान करना शुरू किया है तब से किराया देना बंद कर दिया है। हथियार चलाने की बात झूठी है। हमें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।

Exit mobile version