Site icon khabriram

सीएम हाउस में हरेली तिहार मनाने पर कांग्रेस ने साधा निशाना: कहा- कांग्रेस की नकल करने को मजबूर साय सरकार

sushil shukla

रायपुर : पांच साल की तरह इस वर्ष भी सीएम हाउस रायपुर में हरेली तिहार धूमधाम से मनाया जायेगा। इस लेकर सीएम हाउस में जमकर तैयारियां चल रही हैं। इस मामले में अब जमकर राजनीति हो रही है। प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस संबंध में बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देर से और कांग्रेस की नकल करने के उद्देश्य से ही सही बीजेपी की छत्तीसगढ़ सरकार के तीज त्योहार को प्रमोट करने के लिए मजबूर हो गई है।

शुक्ला ने कहा कि हरेली के त्योहार पर मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक रूप से सजाया जाएगा जैसा कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार में सजाया जाता था। यह बेहद ही अच्छा कदम है। छत्तीसगढ़ में जब 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी। उस दौरान छत्तीसगढ़िया तीज-त्योहारों की उपेक्षा की गई। जब प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आयी तब छत्तीसगढ़िया तीज- त्योहार, खान-पान को आगे बढ़ाने का काम किया गया। छत्तीसगढ़िया संस्कृति को प्रमोट किया गया। इन सब चीजों से जनता का जुड़ाव हुआ। अब बीजेपी की साय सरकार उस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर हो गई है।

Exit mobile version