POLITICS : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुचे बिलासपुर, कहा केंद्र सरकार एजेंसियों का कर रही दुरूपयोग, विपक्ष को किया जा रहा परेशान

बिलासपुर :  प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ में आज दूसरा दिन है। पहले दिन तो जांजगीर-चापा पहुंचकर चुनावी प्रचार अभियान में शामिल हुए थे। लोकसभा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पायलट ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया था। दूसरे दिन यानी आज वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वहीं उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विजय जंगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास मौजूद हैं।

दो दिग्गजों की गिरफ्तारी पर क्या बोले पायलट

दरअसल, कथित जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने कुछ वक्त पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था और आज सुबह ही शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद करेजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, एजेंसियों का उपयोग कर विपक्षियों को निशाना बनाया जा रहा है। इलेक्टेड चीफ मिनिस्टर को रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया, कल की घटना निंदनीय है। पहले झारखंड में हुआ फिर दिल्ली में हुआ, अब और न जानें कहां कहां ऐसा किया जाएगा।

अप्रत्याशित परिणाम आएंगे

सचिन पायलट ने कहा कि, 11 सीटों में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे, अब तक जितनी सीटें नहीं आई उतनी सीटें जीतेंगे। भाजपा सरकार को लेकर लोगों के बीच ये सोच बन गई है कि प्रदेश सरकार दिल्ली से चल रही है। बीजेपी 300 पार 400 पार का नारा दे रही है, लेकिन उनकी सीटें इस बार घटेंगी…दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सही तरीके से चलाने का इरादा लेकर हम आए हैं।

भाजपा ने संस्थाओं का दुरूपयोग किया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट ने जांजगीर-चांपा पहुंचकर कांग्रेस क़े चुनावी प्रचार अभियान का आगाज किया था। जांजगीर-चाम्पा में लोकसभा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पायलेट ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया,  उन्होंने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतने की बात कहते हुए कहा कि, निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से पार्टी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार बनती रहती है, गिरती रहती है, लेकिन 10 साल मे बीजेपी ने संयोजित तरीके से संस्थाओ का दुरूपयोग किया है। केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के 15 खाते बंद कर दिए हैं, देश मे अराजकता की स्थिति है और जनता बदलाव करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button