दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार की रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
दरअसल, दिल्ली में अगले साल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। कांग्रेस 70 में से 47 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अभी 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। पार्टी की दूसरी सूची 21 दिसंबर को अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद घोषित की गई है।कांग्रेस ने राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से धर्मपाल चंदेला और दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु को मैदान में उतारा है। आइए जानते हैं कि किस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किस उम्मीदवार को उतारा है।
विधानसभा सीट उम्मीदवार
1- रिठाला- सुशांत मिश्रा
2- मंगोलपुरी -हनुमान चौहान
3- शकूरबस्ती -सतीश लूथरा
4- त्रिनगर-सतेंद्र शर्मा
5- मटिया महल -आसिम अहमद खान
6- मोती नगर-राजेंद्र नामधारी
7- मादीपुर-जे पी पंवार
8- राजौरी गार्डन– धर्मपाल चंदेला
9- उत्तम नगर-मुकेश शर्मा
10 – मटियाला -रघुविंद्र शौकीन
11- बिजवासन-देवेंदर सहरावत
12- दिल्ली कैंट -प्रदीप कुमार अभिमन्यु
13- राजिंदर नगर-विनित यादव
14- जंगपुरा– फरहाद सूरी
15- मालवीय नगर-जितेंद्र कुमार कोचर
16- महरौली-पुष्पा सिंह
17- देवली-राजेश चौहान
18- संगम विहार-हर्ष चौधरी
19- त्रिलोकपुरी-अमरदीप
20- कोंडली-अक्षय कुमार
21- लक्ष्मी नगर-सुमित शर्मा
22-कृष्णानगर-गुरचरण सिंह राजू
23- सीमापुरी-राजेश लिलोठिया
24-बाबरपुर-हाजी मोहम्मद इशराक खान
25-गोकलपुर-प्रमोद कुमार जयंत
26- करावल नगर-डॉ पीके मिश्रा
देर शाम हुई कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई। इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद 26 उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया गया और उनके नामों की घोषणा कर दी गई। वहीं 9 विधानसभा सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है। जिनकी घोषणा अगली लिस्ट में बाकी उम्मीदवारों के साथ हो सकती है।