मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा.” कोई ओरिजनल स्कीम नहीं है उनके पास . कर्नाटक में हम भाग्यलक्ष्मी योजना लाए और महिलाओं को 2000 रुपए दिया. इसकी नकल मोदी जी हर जगह कर रहे हैं,” खरगे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली बार महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता वाली योजना लागू की, जिसकी नकल भाजपा सरकारों ने की है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा, “अगर उनको हमारी गारंटी पर भरोसा नहीं, मैं उनको चैलेंज करता हूं वो बेंगलुरु आएं मैं बताऊंगा कि हमने जो 5 गारंटी दी थी उसमें से कितने लागू किया, कितने लोगों तक पहुंचाया, कितने खर्च किया.” वह हिसाब जो मैंने आपके सामने प्रस्तुत किया है, उसका पूरा विवरण वहां प्रस्तुत करूंगा. बहस ऐसे टेबल पर होगी, जिसमें वह एक ओर और मैं दूसरी ओर, नहीं तो वह एक ओर और मैं दूसरी ओर. बहस करूंगा कि किसकी सरकार ने अच्छे काम किए हैं या किसकी सरकार ने गारंटी दी है.
साथ ही, खरगे ने पीएम मोदी पर शायरना अंदाज में हमला करते हुए कहा, “तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है, कभी भी नापकर देखो कम निकलता है.” झारखंड में बांग्लेदशी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो क्या वह गद्दी पर सो रहे हैं? यदि घुसपैठ रोकने में असफल रहे तो उन्होंने कहा कि गद्दी छोड़ दें, कांग्रेस चलाकर दिखाएगी.