कांग्रेस की बैठक : पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा- कितनी भी बैठकें कर लें, निकाय चुनाव में इनका कुछ नहीं होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज बैठक करेगी। कांग्रेस की बैठक को लेकर मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस को एजेंडा जारी करना चाहिए बैठक में मारपीट नहीं होगा। बिलासपुर में तो कांग्रेस के लोग आपस में ही भिड़ गए थे। कितनी भी बैठकें कर लें निकाय चुनाव में कुछ नहीं होगा।

कांग्रेस राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ है, उसे इटैलियन चश्मा उतारने की जरूरत है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि, मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस मोदी जी की मंशा है। हो सकता है इसी नीति पर काम हो। मंत्रिमंडल का विस्तार हो न हो सरकार अच्छे से चल रही है।वहीं चंद्राकर ने बीजापुर में नक्सलियों ने की BJP नेता की हत्या मामले में कहा कि, नक्सलियों की हरकतें उपस्थिति दर्शाने के लिए है। गृहमंत्री का दौरा है, खुद को जिंदा दिखाने ये सब कर रहे हैं। नक्सली कायरतापूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में मल्टी डायमेंशनल डेवलपमेंट हुआ है- चंद्राकर 

वहीं BJP सरकार के कामों पर कांग्रेस के उठाए सवाल पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में मल्टी डायमेंशनल डेवलपमेंट हुआ है। इसे देखने थ्रीडी चश्मे की जरूरत है, नंगी आंखों से नहीं दिखेगा। जहां तक इटैलियन चश्मे की बात है, वह तो देश के लिए लगाते हैं। कांग्रेस की गतिविधियां देश के हित में नहीं है।

गृहमंत्री शर्मा ने भाजपा नेता की हत्या निंदा की 

बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या मामले में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सली निर्दोषों को मारकर अपनी क्या उपलब्धि बता रहे हैं? नक्सलियों का उद्देश्य केवल रंगदारी कर, जीवन जीना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button