सोमवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक : बजट सत्र समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा, कई पूर्व मंत्री भी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी। इस दौरान बजट सत्र की रणनीति पर मंथन होगा। यह बैठक शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष निवास में होगी। बैठक में पीसीसी चीफ के साथ सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में पूर्व मंत्रियों को भी बुलाया गया है।
देवेंद्र यादव पहुंचे दिल्ली
वहीं रविवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव जेल से रिहा हो गए हैं। 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद वे अपने परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। नई दिल्ली में उन्होने अपनी पत्नी और बेटे के साथ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। देवेंद्र यादव आगजनी और हिंसा मामले में पिछले 7 महीनों से जेल में बंद थे।