रायपुर में चक्काजाम के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस, भाजपा ने ली चुटकी

रायपुर : कांग्रेस ने 22 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को प्रदेश भर में चक्काजाम किया. वहीं रायपुर में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कांग्रेस नेताओं की बीच आपसी बहस हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस नेता आपस में भिड़े, BJP ने ली चुटकी
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि – कांग्रेस में आपसी मतभेद हुआ प्रमाणित. अपने असफल नाकेबंदी के दौरान सड़क पर ही भीड़ गए कांग्रेसी संचार प्रमुख और जिला अध्यक्ष. यही है कांग्रेस के हालत, जनता भी जान चुकी है ये हो चुके हैं भ्रष्टाचार में बर्बाद.