Site icon khabriram

कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने दिखाया INDIA गठबंधन को आइना, बोले- सनातन को लेकर जिसने भी बयान दिया उसे इस धर्म की समझ नहीं….

रायपुर। सनातन धर्म को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है, इसी बीच छत्तीसगढ़ के आदिवासी कांग्रेस नेता जो कि हालही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने सनात विरोधियों को आइना दिखा दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा ​है कि जिनसे भी यह बयान दिया उन्हें सनातन की समझ नहीं है। सनातन संपूर्ण मानव जाति का कल्याण सोचने वाला धर्म है।

जाहिर है कि नंदकुमार साय ने इंडिया गठबंधन के दलों को आइना दिखा दिया है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए हैं नंदकुमार साय इंडिया गठबंधन के दल ने एचआईवी, डेंगू से तुलना की थी। इसके साथ ही आदिवासी हिंदू नहीं जैसे मुद्दे पर भी नंद कुमार साय ने बात रखी। उन्होंने कहा कि यह समाज को दिग्गभ्रमित करने की कोशिश है, यह केवल आदिवासी समाज की बात नहीं, छत्तीसगढ़ में 58 गांव के साहू ने खुद को हिंदू मानना बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के सिख भी हिंदू होने से इनकार कर रहे हैं, मेरा मानना है आदिवासी हिंदू को ही रिप्रजेंट करते हैं । हमारे ऋषि मुनि भी यही कह गए। बता दें कि पूर्व भाजपा नेता नंदकुमार साय अब कांग्रेस में हैं और वे सीएसआईडीसी के अध्यक्ष हैं।

Exit mobile version