Site icon khabriram

POLITICS : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के बिगड़े बोल, “जनरल डायर व रावण से की पीएम मोदी की तुलना”

kanhaiya vivaad

बिलासपुर। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आए थे। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदौरा में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस बीच उनके बोल भी विवादित रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की तुलना रावण व जनरल डायर से कर दी।

कन्हैया कुमार ने कहा कि सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो, जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार टूट सकता है। यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल डायर को भी देश से भगाया जा सकता है। इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा। भदौरा की सभा में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी। ग्रामीणों से अपने आपको सीधे जोड़ते हुए कन्हैया ने कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं है। जैसा आप सोच रहे हैं और सुन रहे हैं उससे भी बढ़कर है। सांसद चुनने के अलावा आप देश बचाने का काम करेंगे।

गंभीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने लोगों के बीच सवाल उछाला आपको कैसी सरकार चाहिए। फिर बोले एक तरफ देश तोड़ने वाले, झूठ बोलने वाले, नफरत फैलाने वाले हैं। दूसरी तरफ भाईचारा और मोहब्बत बांटने वाले हैं। एक तरफ झूठ नफरत बंटवारा और जुमला है और देश के संसाधनों की लूट है दूसरी तरफ न्याय है एकता है। यह आपको समझना होगा कि आप किस तरफ है और किसके लिए वोट कर रहे हैं। देश तोड़ने वालों से सावधान रहना होगा। विभाजनकारी शक्तियों से ग्रामीणों को सावधान किया।

कन्हैया कुमार के बयान पर विधायक सुशांत का पलटवार

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि अंडे से निकला चूजा बाप बदल कर कहता है कि देश बदलेंगे और देश के जननायक। जिन्होंने राजनीति में अपने भगीरथ तपस्या के बल पर भारत की गरिमा को विश्व पटल पर पुनः प्रत्यारोपित करने का कीर्तिमान स्थापित किया, जिन्होंने हमारे भीतर अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों के प्रति गौरवान्वित होने का भाव जगाया ऐसे ख्यातिलब्ध विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी पर जेएनयू के कुंठित विचारधारा से पोषित देश विरोधी भावना रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान पर झांक लें।

Exit mobile version