कांग्रेस ने पूर्व विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस : अनुशासनहीनता और शीर्ष नेताओ पर गलतबयानी का आरोप

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ईडी के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी में जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशो की अवहेलना का आरोप है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी एवं बड़े नेताओं के खिलाफ बयान देने का भी आरोप है। पार्टी ने पांच दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है।
महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर से उनके बयानों पर बिंदुवार जवाब मांगा है। नोटिस में यह कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार सुनिश्चित किए गए कार्यक्रम में तय 22 जुलाई तय समय में आपके द्वारा भाग न लेकर संगठन के समान्तर कार्यक्रम आपके द्वारा आयोजित किया गया इसका कारण स्पष्ट करें। यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया में आपके द्वारा वीडियो के माध्यम से पार्टी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला वक्तव्य दिया गया है जो कि वर्तमान में काफी तेजी से वायरल हो रहा है और जिला कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है जिसके आधार पर निम्नलिखित बिंदुओं पर जवाब दें। वर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के अध्यक्ष के नेतृत्व क्षमता को लेकर सार्वजनिक तौर पर गैर-जिम्मेदाराना बयान जारी करने का कारण स्पष्ट करें। आपके द्वारा दावा किया गया कि सब बड़े नेताओं के चक्कर में मेरा टिकट कट गया।
शीर्ष नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप
विधानसभा निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी के द्वारा दूसरी बार अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मौका नहीं मिलने का कारण आपने डाई-डाई साल की लड़ाई को बताया है जिसका आपके पास धरातल पर कोई प्रमाण हो तो पेश करें और अपने जवाब में उन बडे नेताओं का नाम अनिवार्य रूप से उल्लेख करना सुनिश्चित करें जिनके कारण आप अपनी टिकट कटना बता रहे है। आपके वक्तव्य से ज्ञात होता है कि आपको पूर्वाभास था की घोषित प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि चंद्राकर चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं थी। जो परिणाम आया उसमें आपकी क्या भूमिका थी जवाब दें।
पार्टी के खिलाफ गलतबयानी का आरोप
आपके द्वारा दावा किया गया है कि पार्षद चुनाव के टिकट वितरण में आप उन्हीं को टिकट दिये जो अंतिम दिन तक आपके पास आकर टिकट के लिए गिड़गिड़ाया। कार्यकर्ताओं को टिकट के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर करने का कारण स्पष्ट करें। आपने अपने वक्तव्य में कहा कि विधानसभा चुनाव लडना है तो हर गांव में 40-50 निजी कार्यकर्ता होने चाहिए पार्टी के भरोसे चुनाव नहीं जीतोगे। इसके बारे में भी। मतलब आप कह रहे है कि चुनाव जीतने में संगठन, कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कोई भूमिका नहीं होती है, इस विषय में अपने विचार स्पष्ट करें।