Site icon khabriram

राहुल को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने पर कांग्रेस का पलटवार, ओवैसी को बताया भाजपा का जुड़वां

pramod tiwari

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती पर कांग्रेस ने पलटवार किया। उसका कहना है कि ओवैसी हमेशा वहीं कहते हैं, जिससे भाजपा की मदद हो सके।

शब्द किसी ओर के जुबान ओवैसी की

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अप्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, यह एक संयोग है कि जब भाजपा को जरूरत पड़ती है तो ओवैसी वे सभी बयान देते हैं जो भगवा पार्टी की मदद करते हैं। तिवारी ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि नागपुर में कुछ लिख दिया हो और जुबान ओवैसी की होती है।

दोनों जुड़वा भाई

उन्होंने कहा, ‘तभी मैं बोलता हूं कि ओवैसी और भाजपा दोस्त नहीं हैं, बल्कि जुड़वा भाई हैं। क्योंकि जुड़वां भाइयों के बीच में ही एक जैसे विचार आते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बहुत साफ कहना चाहता हूं कि जो गठबंधन इंडिया है, उसे लेकर सब महसूस कर सकते हैं कि हमारी लड़ाई सभी वर्गों के प्रतिनिधित्वों की है, जो संसद और विधानसभा पहुंचें। लेकिन मैं भाजपा को कोई मौका नहीं देना चाहता, जो महिला आरक्षण में रुकावट बन सके।‘

Exit mobile version