“कांग्रेस ने नक्सलियों के समर्थक को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है…” शाह के बयान को सीएम-डिप्टी सीएम ने किया शेयर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो एक इंटरव्यू का है. जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुर्दशन रेड्डी को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है.

अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि ” कांग्रेस पार्टी की च्वाइस के बारे में बताना चाहता हूं, इससे केरल में जीतने की जो बची हुई संभावनाएं थीं वो नष्ट हो गई हैं. क्योंकि विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी वो ही हैं जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद को नक्सलिज्म को मदद करने के लिए सलवा जुडूम का जजमेंट दिया था और सलवा जुडूम का जजमेंट न होता तो वामपंथी उग्रवाद 2020 तक समाप्त हो गया होता.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जो नक्सलियों के समर्थक हैं.

 

अमित शाह ने कहा कि ये ही सज्जन हैं ऑइडियोलॉजी से प्रेरित होकर सलवा जुडूम का जजमेंट दिया था. केरल की जनता ये जरूर देखेगी कि कांग्रेस पार्टी वामपंथियों के दबाव में किस तरह से एक ऐसे प्रत्याशी को तय करती है जो वामपंथियों उग्रवादी के सपोर्ट में सुप्रीम  का उपयोग किया.”

डिप्टी सीएम ने भी किया शेयर

अमित शाह के इस इंटरव्यू वीडियो को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी अपने सोशल मीेडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds