रायपुर : साय सरकार में छत्तीसगढ़ बदल रहा है. विकास की नई इबादत लिखी जा रही है. नक्सलवाद को लेकर सुर्खियां बटोरने वाला छत्तीसगढ़ अब सुशासन को लेकर नई पहचान बना रहा है. विष्णु देव साय के सुशासन में एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने जहां इसे सुशासन के सूर्योदय का एक साल बताया है, वहीं कांग्रेस ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पासिंग मार्क्स नहीं दिया है.
एक साल में छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा बदली – अरुण साव
साय सरकार के एक साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे सुशासन के सूर्योदय का एक साल बताया है, उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी होने की गारंटी, शत प्रतिशत सही हुई है. एक साल में छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा बदली है. जेपी नड्डा जी साइंस कॉलेज में आज रिपोर्ट पेश करेंगे. नगरीय प्रशासन विभाग में 7 हजार तीन सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है.
कांग्रेस ने नहीं दिया पाासिंग मार्क्स, डिप्टी सीएम ने किया तंज
कांग्रेस ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पासिंग मार्क्स नहीं दी. इसे लेकर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि फेल हुए विद्यार्थी, दूसरों को फेल बता रहे हैं. विधानसभा, लोकसभा, रायपुर दक्षिण में फेल हुए हैं, वो कैसे दूसरों का मूल्यांकन कर रहे हैं. अभी भी इनके आंखों से इटालियन चश्मा नहीं उतर रहा. इसलिए विकास नहीं दिखाई दे रहा है.
भाजपा मनाएगी विजय पर्व
एक साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी आज एक बड़ी सभा का करेगी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा में शिरकत करेंगे. सभा में बीजेपी सरकार के एक साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया जाएगा. पार्टी इस कार्यक्रम को विजय पर्व के रूप में मनाएगी और सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का प्रयास करेगी.