मरवाही : कांग्रेस से मरवाही प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव ने आज विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, कोरबा सांसद की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कोटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तम वासुदेव भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अबकी बार 75 पर का नारा लेकर निकाली है, पेंड्रा में मरवाही प्रत्याशी केके ध्रुव का नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस से बागी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को मनाने का सिलसिला जारी है, सभी कांग्रेस के सिपाही एक साथ बैठेंगे कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। हमारा नारा अब तक 75 पर का है फिर भी दो नवंबर नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट होगा कि कांग्रेस पार्टी कितने सीटों पर चुनाव जीत कर आएगी।
वहीं कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक और कांग्रेस नेताओं से चुनावी समीकरण बिगड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं होती हैं पर सभी भाइयों को मनाने का सिलसिला लगातार जारी है। हमारे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और राहुल गांधी की मौजूदगी में भी उन्हें समझ कर वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मरवाही में कांग्रेस से बगावत कर जेसीसीजे में शामिल होने वाले सरपंचों और पूर्व प्रत्याशी के संदर्भ में कहा कि यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील रहा है पर उन सभी को भी मानने का सिलसिला लगातार जारी है।