अभनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने कहा, ईवीएम् की गड़बड़ी से हारे, बृजमोहन ने कहा “खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे”

बिलासपुर। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों की गिनती पूरी हो चुकी है। प्रदेश में सामने आए परिणाम ने सबको चौंका दिया है। सत्तरूढ़ पार्टी कांग्रेस चुनाव के नतीजों से हतप्रभ है, वहीं नेताओं के आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने अभनपुर से चुनाव हारने के बाद बयान दिया है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण हारे हैं। श्री साहू अपनी हार का प्रमुख कारण कारण ईवीएम मशीन और हिन्दुत्व के मुद्दे को मान रहे हैं।

चुनाव परिणाम आने के बाद नेताओं के आरोप- प्रत्यारोप

ध्यान रहे कि, अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू ने 5 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। इनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी और सीनियर नेता धर्ेंद्र साहू के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से भारी मतों से चुनाव जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में बुरी तरह हार चुकी चुकी है ऐसे में उनका यह आरोप खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत को चरितार्थ करती है। उन्होंने कहा कांग्रेस जब जीतती है, तो ईवीएम को दोष देती है।

Back to top button