एनडीए के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन शुरू, सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय-अरुण हुए शामिल

रायपुर/दिल्ली। पीएम मोदी के साथ एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के सीएम साय पहुंचे है, साथ में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद है। भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।
विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव राष्ट्रीय सुरक्षा पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सख्त रुख की पुष्टि करेगा, वहीं जाति गणना पर प्रस्ताव में मोदी सरकार को स्वतंत्रता के बाद ऐसा करने वाली पहली सरकार होने का श्रेय दिया जाएगा और कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा पिछड़े वर्गों के साथ किए गए ”विश्वासघात” के विपरीत सामाजिक न्याय के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता की सराहना की जाएगी।