अफगानिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हुई छापेमारी में कमांडर की मौत, पाकिस्तानी सैनिकों ने की थी रेड
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सैनिकों ने अफगानिस्तान की सीमा के पास एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारा। सेना ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें तीन आतंकियों की मौत हो गई।
एक सैन्य बयान के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले खैबर में सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों में एक आतंकवादी कमांडर भी शामिल था। हालांकि, सेना ने कोई अतिरिक्त विवरण नहीं दिया है। सेना ने बताया कि लक्षित आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सैनिकों पर कई बार हमला किया।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तानी तालिबान को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अलग समूह है, लेकिन यह अफगान तालिबान के साथ संबद्ध है। दो साल पहले अमेरिका और नाटो सैनिकों ने 20 साल के युद्ध के बाद देश से वापसी कर ली थी। इसी दौरान तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा हो गया था।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तानी तालिबान का हौसला बढ़ गया है और पुलिस और सैनिकों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।