अजा एकादशी आज, नोट कर लीजिये विष्णु-लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त
राजधानी में रविवार को अजा एकादशी मनाई जाएगी। एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती है। यह व्रत भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित होता हैं। पंडित जी ने बताया कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से साधक के जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और सुख में वृद्धि होती हैं अभी भाद्रपद मास चल रहा हैं और इस माह पडऩे वाली एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है।
ये हैं रहेंगे शुभ संयोग
-रवि पुष्य योग : शाम 05:06 से अगले दिन प्रात: 06:04 तक
– सर्वार्थ सिद्धि योग : शाम 05:06 से 11 सितंबर प्रात: 06:04 तक।
तिथि और मुहूर्त
पंडित जी ने बताया कि धार्मिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत किया जाता है। इस वर्ष यह पावन तिथि 10 सितंबर दिन रविवार को पड़ रही हैं। अजा एकादशी तिथि का आंरभ नौ सितंबर की रात 09:17 पर हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी 10 सितंबर की रात 09:28 पर होगा। ऐसे में अजा एकादशी का व्रत 10 सितंबर को रखना उत्तम रहेगा। वही इस व्रत का पारण व्रती 11 सितंबर को सुबह 06:4 से सुबह 08:33 तक कर सकते हैं। मान्यता है कि पारण यदि मुहूर्त में किया जाए तो व्रत पूजन का पूर्ण फल मिलता हैं।