Site icon khabriram

बैगा आदिवसियों के बीच पहुंचे कलेक्टर : उनके बीच बैठकर जानी समस्याएं, बिजली पहुंचाने का दिया आश्वासन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा बैगा आदिवासियों के गांव पहुंचे। उनके साथ भोजन किया, उनकी समस्याएं पूछीं और उन्हें हल करने की पहल की। कलेक्टर को अपने बीच पाकर आदिवासी काफी खुश हुए।

उल्लेखनीय है कि, जिले के पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और आदिवासी बाहुल्य गांव कांदावानी के आश्रित ग्राम पटपर में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पहुंचकर जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों से जमीन पर बैठकर संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने किसानों, महिलाओं और अन्य समुदाय के लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं और मांगों को समझा।

दिवाली से पहले बिजली पहुंचाने का दिया भरोसा

ग्रामीणों ने कलेक्टर से बिजली की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया, उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर वर्मा ने आश्वासन दिया कि दिवाली से पहले सभी घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। क्रेडा विभाग की सहायता से प्रत्येक घर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और सभी को एक पंखा और पाँच एलईडी बल्ब नि:शुल्क दिए जाएंगे।

Exit mobile version