Cold Wave Retreats in Chhattisgarh : प्रदेश में ठंड का असर काफी कम हो गया है. प्रदेश के जिलों से ठंड बिलकुल गायब सी हो गई है. सभावित है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद फिर वृद्धि होने के आसार हैं.
25 जनवरी को प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया है. न्यायधानी सहित आसपास क्षेत्र में शनिवार को भी मौसम शुष्क रहा, और अगले 24 घंटों के दौरान शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम केन्द्र रायपुर के अनुसार छत्तीगसगढ़ में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, हल्की गिरावट हो सकती है. दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. जनवरी का महीना अंतिम दिनों की ओर है और अब ठंड भी गायब होने को बेताब है. दोपहर में अभी से गर्मी का अहसास हो रहा है. सुबह थोड़े समय के लिए ठंड महसूस हो रही, धूप निकलते ही ठंड गायब हो जाती है और पसीने छुड़ाने वाली गर्मी महसूस हो रही है.